Sunday, March 6, 2011

The Mute Birds......

 
CAGE CODE
At some shops, the animals are squeezed into tiny containers with little food and water
 
अभी अभी पेपर पढ़ रही थी... और देखी यह तस्वीर, तो दिल रो पड़ा इनको देख कर.. ज़रा सी जगह मैं इतने सारे पक्षी, और उपर से थोडा सा पानी और थोडा सा खाना...
क्या बीत रही होगी इनपर.. किसी  ने सोचा है.....
ज़रा सोच कर देखो, हमारी आँख मैं अगर एक कंकड़  भी घुस  जाए, तो तकलीफ होती है, या ऊँगली कट जाए ज़रा सी,  तो आँख से पानी निकलने लगता है.....चिल्लाने लगते है हम... यह तो फिर भी शान्त बैठे हैं.... अपनी गर्दन को ठीक से उठा भी नहीं पा रहे हैं... अपनी बात कहे तो किस्से कहें.. जुबां नहीं है न.. मगर हमारे पास तो दिल है की नहीं है.. दिमाग भी है.. फिर क्योँ हम ऐसा करते है...
 सहनशक्ति सीखनी हो तो इनसे सीखो... .......

3 comments:

  1. OMG wwhyyyyyyy this is sooo cruel!

    ReplyDelete
  2. these people should be made to experience the same pain, which these birds are facing. They are breaking all possible records in cruelity

    ReplyDelete
  3. ager in jaisa derd mahsoos ho jayai hum log sudher na jayain

    ReplyDelete